नेता चौधरी जफरयाब अली से बातचीत करते कंजर्वेशन ह्यूमैनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आजम राणा
जनाज़े में शामिल हुए हजारो गणमान्य लोग, चरथावल विधायक पंकज मलिक व कंजर्वेशन ह्यूमैनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद आज़म राणा और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम भी हुए ग़म में शामिल.
मुज़फ्फरनगर। नगर के सुजडू में किसान व कांग्रेस नेता चौधरी जफरयाब अली की माँ के इंतक़ाल के बाद उनके आवास पर हजारों लोग पहुंचे जिन्होंने मा के जनाज़े को कन्धा दिया, जनाज़े की नमाज़ के बाद उन्हे सुपुर्द ए खाक़ कर दिया गया।
आपको बता दे कि चौधरी जफरयाब अली की माँ कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। जिनका कल इंतक़ाल हुआ था। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आजम राणा से बातचीत में चौधरी जफरियाब अली ने कहा है कि मां के जाने से घर खाली- खाली हो गया है चौधरी जफरिया अली को मां के चले जाने का बहुत गम है। उन्होंने बताया कि मां ठीक थी एक हफ्ता पहले ही तबीयत खराब हुई और अचानक रात में उनका इंतकाल हो गया।
चौधरी जफरयाब अली के दोनो तरफ के गेट खुले थे। नगर के ही नहीं बल्कि पूरे जनपद से हजारो समाजसेवी, नेता और गणमान्य लोग ग़म में शामिल हुए।
सुजड़ू के पूर्व बीडीसी सदस्य दिलशाद त्यागी भी हुए ग़म में शामिल।
चरथावल विधायक पंकज मलिक व कंजर्वेशन ह्यूमैनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद आज़म राणा और भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने चौधरी जफरयाब अली से मिलकर ग़म साझा किया। इसके साथ-साथ सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक़ील राणा, एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी, सपा नेता सरताज राणा, अब्दुल्ला राणा, फरमान अब्बासी, एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व पश्चिमी प्रदेश महासचिव अख़लाक़ अहमद कुक्कन, प्रदेश सचिव हाजी दीन मौहम्मद अब्बासी, खालिद मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष शाहरुल त्यागी, आमिर कुरैशी एडवोकेट, मोहसीन सैफी, वार्ड 29 के सभसाद असलम, वार्ड 46 के सभसाद सलीम, वार्ड 3 के सभसाद, सादिक, किसान नेता सलमान अंसारी मौ आकिब समेत कांग्रेस, सपा, बसपा, और एआईएमआईएम पार्टी तथा किसान संगठन के सैकड़ो नेता कार्यकर्ता पहुंचे।
