एआईएमआईएम पार्टी के पश्चिमी यूपी प्रदेश अध्यक्ष मेहताब चौहान ने कराई जॉइनिंग
मुज़फ्फरनगर। एआईएमआईएम पार्टी का यूपी में जनाधार बढ़ता ही जा रहा है। लगातार प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली व पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष मेहताब चौहान पार्टी को मजबूत करने हेतु प्रयासरत है ताकि 2027 विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बन सके और गरीबो, मज़लूमो, मजदूरों, किसानों को उनका हक़ मिल सके।
आज यूपी के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष मेहताब चौहान मुज़फ्फरनगर यूनिक प्लाज़ा में स्थित अल तवक्कुल (ट्रेवल एंड टूरिज्म) ऑफिस पर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा मजलिस के सबसे पुराने नेता खालिद मलिक को पार्टी में वापसी कराई।
खालिद मलिक को वापसी कराने के बाद उन्हें पार्टी हित में कार्य करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
पश्चिमी यूपी सचिव हाजी दीन मौहम्मद अब्बासी ने बताया कि खालिद मलिक पार्टी के यूपी के सबसे पुराने नेताओ में से एक है तथा यूथ के प्रदेश महासचिव व मीडिया प्रभारी रह चुके है।
उन्होंने बताया कि खालिद मलिक के नेतृत्व में उच्च पदों पर पहुंचे अधिकांश नेताओ ने पार्टी जॉइन की है, जिन्हें खालिद मलिक ने पार्टी जॉइन कराई उनमें से कई जिलाध्यक्ष बन चुके और कई प्रदेश की टीम में भी पहुंच चुके है। इसके अलावा नगरपालिका चुनाव से पहले गुलबहार मलिक को भी पार्टी जॉइन कराने वाले खालिद मलिक ही है जिन्हें बाद में चेयरमैन प्रत्याशी भी बनाया गया।
बताया गया कि मौजूदा जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान क़ासमी को भी 2017 में खालिद मलिक ही पार्टी में लाये थे तथा उस समय के तत्कालीन जिलाध्यक्ष शाहरुल त्यागी के द्वारा खतौली नगर अध्यक्ष बनवाया था।
