राना पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के मैनेजर ‘ नूर सलीम राना’ (पूर्व विधायक) एवं स्कूल के प्रधानाचार्य ’नरेंद्र देव शर्मा’ ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया एवं सभी अतिथियों ने ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात स्कूल के बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने भाषण दिए
बच्चों ने गणतंत्र दिवस के विषय पर भाषण भी प्रस्तुत किया। बच्चों के कार्यक्रम को देखकर सभी अतिथियों ने बच्चों की काफी प्रशंसा की । इसमें अरशद खान ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जिसको सुनकर सभी छात्रों ने तालिया से उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम में जादूगर द्वारा जादू का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेक अतिथियों ने गणतंत्र दिवस की विशेषता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में चौधरी जफरयाब अली नेता (भारतिय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा), शाहिद सभासद आलम , असद एडवोकेट, अबरार अहमद , परवेज आलम, डाo खालिद , मेहर आलम सभासद सलीम अहमद मोहम्मद फरमान इसरार मास्टर एवं शहजाद आलम उपस्थित रहे। डायरेक्टर कुंवर आरिफ ने अंत में स्कूल के सभी अतिथियों को धन्यवाद किया एवं मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम में पुराने छात्र व छात्राएं भी उपस्थित रहे व सभी कार्यक्रम में भाग लिया।
