blood donation camp
मुज़फ्फरनगर। राना पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर में सोमवार को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन राना पब्लिक स्कूल एवं अलकनंदा ब्लड बैंक, मुज़फ्फरनगर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराना था।
शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष दीप मलिक, पूर्व विधायक नूर सलीम राना एवं पूर्व विधायक अब्दुल वारिस राणा (थाना भवन) ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने रक्तदान को “मानवता की सेवा का सर्वोच्च कार्य” बताया और सभी लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
शिविर में नगर व आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजकों के अनुसार यह शिविर पूरी तरह सफल रहा और इसमें समाज के विभिन्न वर्गों से सहयोग मिला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी जियाउर्रहमान (भट्टे वाले), वरिष्ठ अधिवक्ता मनव्वर हुसैन, अधिवक्ता असजअमां, मुनज्जिर राना एडवोकेट, गौरव सिद्दीकी, दिलशाद पहलवान, शाहिद आलम उर्फ पप्पी (पूर्व महानगर अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन), गुलाब चौधरी (ग्राम प्रधान, बहेनता), जफरयाब राना, अबसर अहमद एडवोकेट, मास्टर इसरार, बाबूल कुमार (ग्राम प्रधान संधावली), बाबू अंसारी (पूर्व प्रधान संधावली), हिलाल जैदी, शान जैदी, गुलफाम उर्फ पप्पू राना, हाजी फैज, शहाब राना, शादान राना, नफीस इंजीनियर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसके अलावा राना पब्लिक स्कूल व अमन रोलिंग मिल्स प्रा. लि. के समस्त स्टाफ ने भी शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
