शांति समिति मीटिंग
सीओ सिटी राजू साहू के नेतृत्व में प्रभावी रूप से शांति समिति की बैठक हुई .
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार क्षेत्र स्थित सुजड़ू में आज एसएसपी के निर्देशन में सीओ सिटी राजू साहू व खालापार थाना प्रभारी महावीर चौहान के नेतृत्व में आगामी त्यौहार को लेकर मदरसा फैजुल इस्लाम में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें सीओ सिटी ने कहा कि आने वाले त्यौहार को सभी सम्प्रदाय के लोग आपसी सौहार्द के साथ मनाए और कोई भी वाद विवाद न करे अगर कोई व्यक्ति मनगढ़त अफवाह व सोशल मीडिया पर मैसेज वगैरह करता है उसका विरोध करे और हमें अवगत कराए। खालापार कोतवाली के अंतर्गत निकटवर्ती सूजडु गांव में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की एक मीटिंग मदरसा फैजुल इस्लाम में आयोजित की गई, इसमें क्षेत्राधिकार नगर राजू कुमार साव ने बोलते हुए कहा कि सभी नागरिकों का दायित्व बनता है कि वह त्योहार के अवसर पर एक दूसरे को सहयोगवादी दृष्टिकोण अपनाते हुए भाईचारे के साथ त्योहार मनाए और अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सौहार्द का माहौल बनाने में पुलिस को हर यथासंभव सहयोग प्रदान करें और नागरिक अपना भी दायित्व समझे कि हमारा त्यौहार है तो खुशी के साथ इसको मनाएं ।

पुलिस सदैव आप सभी की सेवा में तत्पर और आतुर है किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए पुलिस हमेशा आपके साथ है, उन्होंने कहा कि सड़कों पर नमाज ना पढ़े, पहले गांव की ईदगाह में नमाज पढ़ते थे लेकिन धीरे-धीरे आबादी बढ़ रही है तो ईदगाह छोटी पड़ रही है जिस कारण लोगों को सड़कों पर आना पड़ता है इसके लिए बेहतर है कि अपनी निकट की मस्जिदों में नमाज अदा की जाए ताकि नमाज से सड़के बाधित ना हो और यातायात व्यवस्था के साथ शांति सद्भाव बना रहे, उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी क्षेत्रवासियों के लिए सदैव तत्पर हैं और उपलब्ध हैं, यदि कहीं भी कोई आवश्यकता पड़ती है तो वे सदैव उपलब्ध रहेंगे और पुलिस प्रशासन का रिश्ता पब्लिक के साथ आपसी समन्वय और परस्पर सहयोग का होता है और मुझे उम्मीद है कि सूजडु के लोग सहयोगवादी दृष्टिकोण अपनाते हुए पूर्व की भांति पुलिस को हर यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे और खुशी के साथ ईद का त्यौहार मनाएंगे। इस अवसर पर खालापार कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने भी सभी गांव वालों से कहा कि शांति और सद्भाव के साथ त्योहार मनाए और विशेष रूप से उन्होंने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कहा कि नशे जैसी बुराई से दूर रहें और ऐसे युवाओं को सचेत करें जो नशे के आदी हो रहे हैं क्योंकि नशा एक बीमारी ही नहीं है बल्कि परिवार समाज और राष्ट्र के लिए घातक है, इससे पीढ़ियां तबाह और बर्बाद हो जाती हैं, बेहतर हो कि लोग सजग और चौकन्ना होकर नशे के खिलाफ अपने को जागरूक रखते हुए बेहतर नागरिक का परिचय देते हुए सहयोग प्रदान करें।
आगामी त्यौहार ईद को भाईचारा बढ़ाने वाला त्योहार बताया और निर्देश दिया कि सड़क पर कोई भी व्यक्ति नमाज न पढ़े अगर भीड़ ज्यादा है तो अपने आस पास की मस्जिदों में अपनी नमाज पढ़े।
सभी गांव वालों ने वायदा किया कि सभी आने वाले त्यौहार को सभी लोग मिल जुलकर मनाएंगे। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष जफरियाब अली ने कहा है कि सुजुड़ों में बिजली और सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए।
इस दौरान वहलना चौकी से एसआई महेंद्र यादव, दीवान मुरलीधर, दीवान निखिल कुमार, दीवान अरविंद कुमार, गौरव दीवान आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
