Haji mehndi hasan indianewstv.in
मुजफ्फरनगर। आज सवेरे अचानक सूजडू के जिम्मेदारों में से एक जिम्मेदार हाजी मेहंदी हसन का हार्ट अटैक से इन्तेकाल हो गया है। जिसके चलते गांव में शौक ही लहर दौड़ गई, उनको देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। माना जाता है कि हाजी मेहंदी सुजडू के जिम्मेदार लोगों में से एक थे मुजफ्फरनगर के तत्कालीन जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने उनको सीनियर सिटीजन अवार्ड से आई टी आई प्रांगण में सम्मानित किया था उनके घर में गम का माहौल बना हुआ है जिसके साथ-साथ लोगों का आना जाना लगा हुआ है।
उनके लड़के हाजी आलम ने कहा है कि मेरे पिता हाजी मेहंदी हसन सुबह बिल्कुल ठीक थे मेरे घर से जाने के बाद अचानक हार्ट अटैक आया जिससे उनका इन्तेकाल हो गया सुजडू के सभी समाजसेवी एवं नेताओं ने हाजी मेहंदी हसन के इन्तेकाल पर शोक व्यक्त किया।
इंडिया न्यूज टीवी से
रिपोर्टर (इनाम राणा)
