वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पुरा असंवैधानिक, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के "बत्ती गुल अभियान", पर भारत एक जुट
आज रात बत्ती गुल अभियान की ज़बरदस्त सफलता, लुधियाना, कपूर थला, जालंधर, में दिखा पूरा असर
पंजाब। वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पुरा असंवैधानिक है, जिसको लेकर पूरे देश में रात्रि 9 बजे से 9:15 तक बत्ती ग़ुल अभियान चलाकर मुस्लिम समाज के सभी लोगों ने इस गलत और काले कानून का विरोध किया।
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के “बत्ती गुल अभियान”, पर भारत एकजुट हो गया है जिसके चलते बीती रात पूरे देश में “आज रात बत्ती गुल” अभियान ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की हैं। पंजाब के कई इलाकों में लाखों लोगों ने वक़्फ़ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ कड़ा विरोध जताकर एक मजबूत आवाज़ को बुलंद किया। पंजाब के लुधियाना, कपूरथला, जालंधर, मालेरकोटला और अमृतसर समेत पंजाब के हर कोने में घरों, दुकानों, मस्जिदों और संस्थानों की बत्तियाँ बुझाकर लोगों ने एकजुटता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

यह आंदोलन केवल पंजाब तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, हैदराबाद, पटना , मुज़फ्फ़रनगर, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, शामली, कानपुर, आगरा, बरेली, रामपुर, अमरोहा, पीलीभीत, बिजनौर, संभल, बदायूं, धामपुर, गाजियाबाद व उत्तराखंड राज्य के रुड़की, हरिद्वार, मंगलौर, भगवानपुर, रुद्रपुर आदि हरियाणा राज्य के फरीदाबाद व अन्य जिलों सहित देश के बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र राज्य के मुंबई, बांद्रा, आदि राजस्थान, गुजरात, चेन्नई, हिमाचल प्रदेश, केरला, आदि राज्यों में मुस्लिम समाज ने बत्ती ग़ुल अभियान चलाकर वक़्फ़ संशोधन कानून 2025 काले कानून का कड़ा विरोध किया।
वक़्फ़ संपत्तियों पर सरकारी हस्तक्षेप के विरोध में यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन शांतिपूर्ण होते हुए भी एक प्रभावशाली संदेश है कि जनता अपने धार्मिक और सामूहिक अधिकारों से कोई समझौता नहीं करेगी। मिल्लत के नेतृत्व ने इस जागरूकता और एकता की सराहना की और कहा कि यह संघर्ष की एक नई शुरुआत है। बत्ती बुझाकर लोगों ने सरकार को असली रौशनी का मतलब बता दिया।
INDIA NEWS TV से…… शुएब आलम क़ासमी (लुधियाना प्रभारी)
