Tisra Zuma Ada hua indianewstv.in
पवित्र महीने में हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर स्थित बिलाल मस्जिद में तीसरा जुमा बड़े अकीदत और एहतराम के साथ अदा किया.
हरिद्वार: रमजानुल मुबारक के पवित्र महीने में हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर स्थित बिलाल मस्जिद में तीसरा जुमा बड़े अकीदत और एहतराम के साथ अदा किया गया। इस मौके पर मौलाना अब्दुल रहमान जफर ने जुमे का खुत्बा पेश किया और रमजान की अहमियत पर रौशनी डालते हुए सभी को नेक रास्ते पर चलने की हिदायत दी। मौलाना अब्दुल रहमान जफर ने अपने खुत्बे में रमजान की फज़ीलत पर तफ़सील से चर्चा की और रोजेदारों को इस पाक महीने की रहमतों और बरकतों का अहसास कराया। उन्होंने बताया कि रमजान इबादत, सब्र और आत्मसंयम का महीना है, जिसमें हर मुसलमान को ज्यादा से ज्यादा नेकियों की तरफ़ बढ़ना चाहिए।
इसके साथ ही, उन्होंने देश की खुशहाली, अमन-चैन और भाईचारे के लिए खास दुआ की। मौलाना ने कहा कि रमजान हमें इंसानियत और दयालुता का पैगाम देता है, और हमें चाहिए कि हम अपने किरदार को बेहतर बनाकर समाज में मोहब्बत और भाईचारे को बढ़ावा दें। इस खास मौके पर मस्जिद में चार लोगों ने एतकाफ में बैठने का फैसला किया, जो रमजान के आखिरी अशरे में पूरी तल्लीनता से इबादत करेंगे। बड़ी संख्या में रोजेदारों ने मस्जिद में नमाज अदा की और अपने गुनाहों की मगफिरत के लिए दुआ मांगी।
जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद पूरी तरह नमाजियों से भर गई, और हर ओर अल्लाह की इबादत की सदा गूंज रही थी। रोजेदारों ने कहा कि रमजान का हर जुमा बरकतों और रहमतों से भरा होता है, लेकिन तीसरे जुमे की खास अहमियत होती है, इसलिए वे इसे पूरे जोश और श्रद्धा के साथ अदा करने के लिए पहुंचे
अब जबकि रमजान अपने आखिरी अशरे में दाखिल हो चुका है, रोजेदारों ने ज्यादा से ज्यादा इबादत करने का इरादा जताया। मस्जिद के जिम्मेदार राव सदाकत ने भी नमाजियों के लिए बेहतरीन इंतजाम किए और लोगों से ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में गुजारने की अपील की।
INDIA NEWS TV से…..सलीम खान (Haridwar incharge )
See more News: भाजपा विधायक के खिलाफ पत्रकारों का फूटा आक्रोश .
