रुड़की। लक्सर तहसील क्षेत्र के गांव महाराजपुर खुर्द निवासी किसान प्रदीप कुमार को खेत की मेड तोड़े जाने और जान से मारने की धमकियां मिलने के बावजूद अब तक इंसाफ नहीं मिला है। किसान ने पुलिस चौकी रायसी में विपक्षी पक्ष के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रदीप कुमार का कहना है कि विपक्षी पक्ष ने खेत की मेड और डोल तोड़ दी, साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में उन्होंने रायसी चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया। लेकिन कुछ देर बैठाने के बाद विपक्षी पक्ष को घर भेज दिया गया और प्रदीप कुमार को करीब दो घंटे तक बैठाया गया। अंत में उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
निराश होकर किसान ने लक्सर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को भी प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल से नाप-जोख कर खेत की मेड को पुनः दुरुस्त कराने की मांग की है।
किसान का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि विपक्षी पक्ष हर साल खेत की मेड तोड़ता है, गाली-गलौज करता है और धमकियां देता है। पूर्व में भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
अब देखना यह है कि किसान को न्याय मिलता है या नहीं, या फिर उसे इसी तरह चौकी और तहसील के चक्कर काटने पड़ते रहेंगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Such an informative and well-written article!
I appreciate how this site shares such helpful insights.
Good https://is.gd/tpjNyL